Wednesday, February 13, 2008

ब्लागरों के लिये सूचना

अभी मुझे भड़ास पर रवि रतलामीजी की टिप्पणी पढने को मिली। उनका बहुत - बहुत शुक्रिया जो उन्होंने मुझे फांट कनवर्ट के बारे में बताया। अब आप सभी ब्लागर अपनी रचनाएं इसी यूनीकोड फांट में हमें प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें प्रकाशन के लिये उपयुक्त फांट में परिवर्तित कर लेंगे।

1 comment:

कुन्नू सिंह said...

नया ब्लोग है आप्का