काफी समय से कई ब्लागरों की यह चाह थी कि उनकी लिखी गई कविताओं और कहानियों के पुस्तक के रूप में प्रकाशन करने के लिये कोई प्रकाशन संस्थान आगे नहीं आ रहा है। इस दिशा में विचार करते हुए ही हमने एक पुस्तक प्रकाशन संस्थान की नींव रखी है Tenth Planet Publication के नाम से। हम इस प्रकाशन के द्वारा ब्लागरों द्वारा लिखी गई रचनाओं में से चयनित करके सहयोगाधार पर पुस्तक का प्रकाशन करेंगे। आप सभी को हमारा ये विचार कैसा लगा... बताइये। अगर आप सभी सहयोग करने के लिये तैयार हैं तो अपने सुझाव दीजिये... ताकि इसकी विस्तृत योजना आपके सम्मुख रखी जा सके।
Sunday, February 10, 2008
पुस्तक प्रकाशन
काफी समय से कई ब्लागरों की यह चाह थी कि उनकी लिखी गई कविताओं और कहानियों के पुस्तक के रूप में प्रकाशन करने के लिये कोई प्रकाशन संस्थान आगे नहीं आ रहा है। इस दिशा में विचार करते हुए ही हमने एक पुस्तक प्रकाशन संस्थान की नींव रखी है Tenth Planet Publication के नाम से। हम इस प्रकाशन के द्वारा ब्लागरों द्वारा लिखी गई रचनाओं में से चयनित करके सहयोगाधार पर पुस्तक का प्रकाशन करेंगे। आप सभी को हमारा ये विचार कैसा लगा... बताइये। अगर आप सभी सहयोग करने के लिये तैयार हैं तो अपने सुझाव दीजिये... ताकि इसकी विस्तृत योजना आपके सम्मुख रखी जा सके।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
स्वागत है। अच्छा विचार है
ये तो अत्यन्त ही उत्तम विचार है, पर आप किस तरह की रचनाएं छापेंगे ? वे किस विषय से सम्बंधित होंगी ?
Post a Comment