Wednesday, February 13, 2008

ब्लागरों के लिये सूचना

अभी मुझे भड़ास पर रवि रतलामीजी की टिप्पणी पढने को मिली। उनका बहुत - बहुत शुक्रिया जो उन्होंने मुझे फांट कनवर्ट के बारे में बताया। अब आप सभी ब्लागर अपनी रचनाएं इसी यूनीकोड फांट में हमें प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें प्रकाशन के लिये उपयुक्त फांट में परिवर्तित कर लेंगे।

Tuesday, February 12, 2008

रचनाएं आमंत्रित

अतिशीघ्र प्रकाशित होने जा रही हिन्दी ब्लॉगर रचनावली के लिये सभी हिन्दी ब्लॉगरों से रचनाएं आमंत्रित हैं। ब्लॉगर रचनावली में फिलहाल पांच खण्ड रखे गये हैं। पहले खण्ड में हिन्दी ब्लागिंग की शुरूआत तथा हिन्दी में ब्लाग कैसे बनाये की संक्षिप्त जानकारी दी जाएगी और सर्वाधिक पढे गये ब्लागों के बारे में जानकारी दी जाएगी। दूसरे खण्ड में कहानियां रखी जाएंगी। कहानियों की संख्या लगभग १३ या १५ होंगी। तीसरे खण्ड में कविता, गजल और मुक्तक प्रकाशित किये जाएंगे। चौथे खण्ड में कुछ व्यंग्य एवं अंतिम खण्ड में ब्लागों में प्रकाशित कुछ अटपटी-चटपटी खबरों का समावेश किया जाएगा। ब्लॉगर रचनावली के पृष्ठों की संख्या २८८ रखी गई है।सभी हिन्दी ब्लॉगरों से अनुरोध है कि वे उपरोक्त विधा की अपनी रचनाएं हमें ई-मेल planetpublication@gmail.com पर करें, जिससे कि रचना चयन के लिये समुचित समय मिल सके। एक विशेष बात वो ये कि हमें यह सारी रचनाएं shusha.ttf एवं shusha5.ttf फॉन्ट में चाहिए। क्योंकि हिन्दी ब्लागिंग में इस्तेमाल किया जाने वाला यूनीकोड फान्ट प्रकाशन के लिये उपयुक्त नहीं होता है। आप अपने कम्प्यूटर में गूगल सर्च के माध्यम से शुषा फांट डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें टाइपिंग करने के लिये आपको कुछ सीखने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि इसमें वही की-बोर्ड चलता है जो कि यूनीकोड में चलता है। आप इसमें आसानी से अपनी रचनाएं कम्पोज करके माइक्रोसाफ्ट वर्ल्ड में हमें ई-मेल कर सकते हैं।इसके अलावा भी अगर हिन्दी ब्लॉगर हमें इस रचनावली प्रकाशन के संदर्भ में अपने कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो उनका हार्दिक स्वागत है।

Monday, February 11, 2008

हिन्दी ब्लागर रचनावली

पिछले दो वर्षों से हिन्दी ब्लाग जगत को निरंतर पढा जा रहा है। ब्लाग की विधा आज हर जगह अपना परचम लहरा रही है। ब्लाग लेखन करने वालों को विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओं में भी जगह मिल रही है। हिन्दी और अंग्रेजी का शायद ही कोई बड़ा समाचार पत्र होगा जिसमें हिन्दी ब्लागिंग के बारे में प्रति सप्ताह कुछ न कुछ न छपता हो। हिन्दी ब्लागिंग में अब वे प्रतिभाएं सामने आ रही हैं जो अभी तक कहीं छिपी हुई थीं क्योंकि देश और प्रदेश में प्रकाशित होने वाले पत्र-पत्रिकाओं में उनकी रचनाओं को स्थान नहीं मिल पाता था। अब विभिन्न विधाओं के ब्लाग उपलब्ध हैं चाहे वह कविता हो, संस्मरण हो या फिर बाल उद्यान या कहानियां। कुछ ऐसी रचनाएं भी देखने में आई हैं जो सीधे दिल में उतर कर कुछ सोचने और करने के लिये मजबूर करती हैं। मुझे कई ब्लागर साथियों ने कहा कि कुछ ऐसा किया जाए जिससे कि ब्लाग लेखन करने वालों की पुस्तक का भी प्रकाशन किया जा सके। हमने काफी सोच विचार करके Tenth Planet Publication शुरू किया है, जिसमें केवल ब्लागरों की पुस्तकों का ही प्रकाशन किया जाएगा। सर्व प्रथम हम सहयोगाधार पर एक हिन्दी ब्लागर रचनावली का प्रकाशन करने के इच्छुक हैं जिसमें ३ खण्ड होंगे। पहले खण्ड में कविताएं, दूसरे खण्ड में कहानियां तथा तीसरे खण्ड में संस्मरण होंगे। आप सभी को ये विचार कैसा लगा कृपया हमें planetpublication@gmail.com पर ई-मेल कर बताएंगे तो आगे की योजना पर विचार किया जा सकेगा।

Sunday, February 10, 2008

पुस्तक प्रकाशन

चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ीकाफी समय से कई ब्लागरों की यह चाह थी कि उनकी लिखी गई कविताओं और कहानियों के पुस्तक के रूप में प्रकाशन करने के लिये कोई प्रकाशन संस्थान आगे नहीं आ रहा है। इस दिशा में विचार करते हुए ही हमने एक पुस्तक प्रकाशन संस्थान की नींव रखी है Tenth Planet Publication के नाम से। हम इस प्रकाशन के द्वारा ब्लागरों द्वारा लिखी गई रचनाओं में से चयनित करके सहयोगाधार पर पुस्तक का प्रकाशन करेंगे। आप सभी को हमारा ये विचार कैसा लगा... बताइये। अगर आप सभी सहयोग करने के लिये तैयार हैं तो अपने सुझाव दीजिये... ताकि इसकी विस्तृत योजना आपके सम्मुख रखी जा सके।